हरीश रावत ने लगाई झाड़ू

हरीश रावत ने लगाई झाड़ू,भाजपा सरकार ने राफेल विमान में खाई कमीशन

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज हरिद्वार दौरे पर थे। जहा हरीश रावत ने जेपी नड्डा के कांग्रेस पर उठाए सवाल पर भी पलटवार किया, उन्होंने कहा की पहले भाजपा सरकार राफेल विमान में खाई कमीशन की चिंता करें बाद में हम पर आरोप लगाएं,पूर्व मुख्यमंत्री ने सबसे पहले हरिद्वार नगर विधानसभा क्षेत्र के टिबड़ी में बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का माल्यार्पण कर झंडा रोहण किया और झाड़ू लगाकर सफाई अभियान की शुरुआत की, साथ ही हरीश रावत द्वारा महंगाई और बेरोजगारी को लेकर रानीपुर मोड़ से शंकर आश्रम तक पद यात्रा निकली गई। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बताया वह कांग्रेस परंपरा को लेकर जन–जन तक अपने राजनीतिक संदेश पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी का राजनीतिक संदेश बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर 2022 विधानसभा चुनावों में सकारात्मक सोच के साथ कांग्रेस पार्टी बढ़ रही है।