अंतरराज्यीय वाहन चोरी गिरोह के 02 अभियुक्तों को चोरी की गई 03 मोटर साईकिल के साथ

अंतरराज्यीय वाहन चोरी गिरोह के 02 अभियुक्तों को चोरी की गई 03 मोटर साईकिल के साथ थाना जीआरपी लक्सर ने किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक जीआरपी उत्तराखंड सरिता डोबाल और पुलिस उपाधीक्षक जीआरपी उत्तराखण्ड स्वप्निल मुयाल के निर्देशन में अपराधों की रोकथाम व चोरी किये गये माल एवं मुल्जिमान की गिरफ्तारी हेतु अधिकारी व कर्म0गणों की एक टीम बनाते हुए अपराधों की रोकथाम व चोरी किये गये माल एवं मुल्जिमान की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
इसी क्रम मे आज रेलवे स्टेशन लक्सर पर जीआरपी कर्मियों द्वारा चैंकिग के दौरान 02 अभियुक्तो को 03 मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। बरामद मोटरसाईकिल अभियुक्तो द्वारा जनपद हरिद्वार से अलग-अलग स्थानो से चोरी की गई है,जिनकी कीमत लगभग 1,70,000/-रुपये है। जिसके संबंध मे अभियुक्तगणो के विरुद्ध थाना जीआरपी लक्सर पर मु0अ0सं0- 47/2024 धारा- 3(5)/317(4) बनाम अजय आदि पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त गण नशे के आदी है तथा आदतन अपराधी है। अभियुक्तो के विरुद्ध जनपद हरिद्वार मे अलग अलग थानों में कई अभियोग पंजीकृत है तथा पूर्व मे भी अलग अलग थानों से चोरी व अन्य मामलो में जेल जा चुके है।