2022 के चुनाव में आम आदमी पार्टी की उत्तराखंड में बनेगी सरकार, प्रशांत राय
रानीपुर विधानसभा में आज दिल्ली के विधायक प्रवीण कुमार ने बूथ समीक्षा बैठक में भाग लिया और विधानसभा में चल रही तैयारियों को लेकर सभी बूथ अध्यक्षों से चर्चा की। बुथ का क्या महत्व है। लोगों के बीच पार्टी की नीतियों को ले जाने का काम बूथ अध्यक्ष करता है। जनता के बीच पार्टी का चेहरा बूथ अध्यक्ष ही होता है। विधानसभा प्रभारी प्रशांत राय ने आगामी 2022 के चुनाव में सभी बूथ अध्यक्ष से जूट जाने की अपील की । उत्तराखंड में सरकार इस बार आम आदमी पार्टी की बनेगी।
बैठक में उपस्थित रहे , पवन ठाकुर उमेश मिश्रा ओम प्रकाश मिश्रा मुकेश चौधरी पलटू राम रणधीर सिंह रीता सिंह देवेंद्र बघेल संजीव गुप्ता पुलकित रघुवीर सिंह पवार रिंकू नाथ चौरसिया अनुज शर्मा वीरेंद्र कुमार पूर्ण सिंह नेगी दीपक भारद्वाज सुनील कुमार अवतार कुमार गौरव शर्मा दीपक कुमार सुमित कटारिया विकास रोहित कुमार दीपक कुमार राकेश अग्रवाल रोहित मोनू अंकित शर्मा उमेश शर्मा मोहित कुमार राकेश कुमार धर्मवीर ऋषि पाल चौहान महावीर सिंह नितिन कुमार वसीम आलम सलीम खान रानी सिंह पूनम एडवोकेट प्रतिभा सारस्वत मनोवर अंसारी अमृत व्यंजन अरुण राय रामकुमार रंजीत कुमार अजय कुमार प्रमोद यादव गुलाब यादव ओमेंद्र मिश्रा मौजूद रहे।