2025 चारधाम यात्रा की 30 अप्रैल से विधिवत शुरुआत होने जा रही है जिसकी सभी विभागों द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है, इसी कड़ी में यात्रा के दौरान सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ आज हरिद्वार पहुँचे जहाँ उन्होंने हरिद्वार में आलाधिकारियों के साथ बैठक ओर होल्डिंग सेंट्रो सहित रजिस्ट्रेशन सेंटर का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि कल यानी 30 अप्रैल अक्षय तृतीया के अवसर पर चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है, जिसके लिए सभी विभागों सहित पुलिस ने भी सभी तैयारियां पूरी कर ली है, जिनके निरक्षण के लिए वे आज हरिद्वार पॅहुचे है उन्होंने बताया कि यात्रा की सुरक्षा के लिए लगभग 6 हजार पुलिस कर्मियों ओर 17 कंपनी पीएसी सहित 10 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है, पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने बताया कि यात्रा के रजिस्ट्रेशन और अन्य किसी भी साइबर ठगी से बचने के लिए हेल्पलाइन नंबर और क्यूआर कोड जारी किया गया है, जिसके माध्यम से यात्री ओरिजनल साइट और यात्रा के संबंध में कोई भी अन्य अधिकृत जानकारी ले सकते है, इसके अलावा साइबर क्राइम से बचने के लिए साइबर सेल ओर एसटीएफ सक्रिय है जिन्होंने अभी तक 30 से अधिक वेबसाइटों के खिलाफ कार्यवाही की है,उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था के लिये A, B और C तीन स्तरीय प्लान तैयार किया गया है ताकि यात्रा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था नियत्रित रह सके।
2025-04-30