HRDA सुशासन कैंप में 294 नक्शे स्वीकृत, 3 करोड़ 21 लाख रूपए की हुई राजस्व प्राप्ति,कैम्प 21 मई तक लगेगा कैम्प

HRDA सुशासन कैंप में 294 नक्शे स्वीकृत, 3 करोड़ 21 लाख रूपए की हुई राजस्व प्राप्ति,कैम्प 21 मई तक लगेगा कैम्प

मुख्य सेवक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुशासन की अवधारणा को साकार करते हुए हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण सुशासन कैंप के जरिए आवासीय और 75 वर्ग मीटर तक के व्यवसायिक नक्शे स्वीकृत कर रहा है। चार सुशासन कैंपों में अभी तक 294 नक्शे मौके पर ही स्वीकृत किए गए। सुशासन कैंप मई माह की विभिन्न तारीखों में आयोजित किए जा रहे हैं।


सुशासन कैंप के चौथे चरण में सोमवार को भगवानपुर ब्लॉक आफिस और हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के हरिद्वार आफिस में कैंप आयोजित कर नक्शे स्वीकृत किए।
सुशासन कैंप में अब तक 370 भवन मानचित्र आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से 328 आवासीय तथा 42 व्यवसायिक श्रेणी के मानचित्र आवेदन आए। इनमें से 294 नक्शे स्वीकृत हुए। इनमें 256 आवासीय और 38 व्यवसायिक नक्शे स्वीकृत किए गए।
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आईएएस अंशुल सिंह लगातार सुशासन कैंपों का निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सुशासन कैंप के जरिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कैंप लगाकर नक्शे स्वीकृत किए जा रहे हैं। इससे लोगों को भी नक्शे स्वीकृत कराने के लिए जागरुक भी किया जा रहा है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में विकास करने में भी सहयोग मिल रह है।

सुशासन कैंप इस दिन लगेंगे
सुशासन कैंप अब नौ और 13 मई को बहादराबाद ब्लॉक आफिस और एचआरडीए आफिस में आयोजित होगा। जबकि 15, 19 और 21 मई को हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के हरिद्वार आफिस में आयोजित किया जाएगा। सभी उपभोक्ताओं से आग्रह है कि सुशासन कैंप में पहुंचकर बिना किसी समस्या के अपने नक्शे स्वीकृत कराये।