36 घंटे पुलिस ने चोरी हुआ बच्चा किया बरामद

हरिद्वार

डी आई जी ने पुलिस टीम को 30000 रुपये इनाम देने की घोषण की

हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित कडछ मौहल्ले से चोरी गए आठ महीने के बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। बच्चा चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले सात आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में छह महिलाएं और पुरुष शामिल हैं। एसएसपी कार्यालय में डीआईजी गढ़वाल केएस नगन्याल ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया। और पुलिस टीम को 30000 हजार रुपये इनाम देने की भी घोषणा की, खास बात ये है कि हरिद्वार में ही कर्रारत दो महिला आशा वर्कर ने ढाई लाख रुपए में बच्चे का सौदा किया था और बाकी अन्य चार महिलाओं ने इस वारदात को अंजाम देने में उसकी मदद की थी। बच्चे को बेचकर पचास हजार की रकम भी उन्होंने ग्राहक से हासिल कर ली और बाकी की रकम बाद में देने का सौदा तय हुआ था। मगर इससे पहले ही सभी सातों आरोपी पुलिस टीम के हत्थे चढ़ गए।

दरअसल एक महीना पहले आशा और रूबी नाम की दो महिलाओं ने हरिद्वार के कांगड़ी निवासी संजय नाम के युवक को एक बच्चा ढाई लाख रुपए में बेचने का सौदा तय किया। आशा और रूबी ने कड़छ मोहल्ला निवासी किरण नाम की युवती से संपर्क किया और किरण ने उसे अपने कॉलोनी से एक बच्चा चोरी करने की हामी भर दी। बीते शनिवार सुबह जब किरण ने मौका पाकर कडछ मौहल्ले से बच्चा चोरी करके अपने घर ले गई। घर से फिर बच्चे को बेचने में आरोपियों ने तीन अन्य महिलाओं की मदद ली और संजय को ले जाकर बच्चा बेच दिया। ढाई लाख रुपए में तय हुए सौदे में संजय ने पचास हजार की नकद राशि भी दे दी थी लेकिन मामला हाई प्रोफाइल बनते ही संजय ने आज रविवार को बच्चा वापस कर दिया। इससे पहले की आरोपी बच्चे के साथ कुछ अनहोनी कर पाते उससे पहले ही वो पुलिस टीम के हत्थे चढ़ गए। फिलहाल गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है और इनकी कुंडली भी खंगाल रही है।