हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में 55 वर्षीय युवक द्वारा नाबालिक किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। नाबालिग पीड़िता के शिकायत पर परिजनों ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। वही ज्वालापुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया की 17 वर्षीय किशोरी के साथ पीठ बाजार के एक व्यापारी द्वारा छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आया है। किशोरी के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस के मुताबिक सेठी क्रोकरी का मालिक अजय सेठी किशोरी को आते जाते परेशान करता था। और उसका मोबाइल नंबर मांगता था। कभी-कभी दुकान में खरीदारी करने के लिए भी बुलाया करता था। बीती रात अजय सेठी ने किशोरी का हाथ पकड़कर छेड़खानी की जिसके बाद पीड़िता ने पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी वही परिजनों ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल 55 वर्षीय अजय सेठी को हिरासत में लेकर तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। पुलिस का कहना है। कि आरोपी को गिरफ्तार कर उचित कार्यवाही की जा रही हैं।
2021-10-23