हरिद्वार
चर्खी से सट्टे की खाई बाडी करता एक दबोचा
मुखवीर खास ने सूचना पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर पंचपुरी टैम्पो स्टैण्ड के पास बनी झुग्गी झोपडी के पास से एक व्यक्ति को चर्खी के माध्यम से सट्टे की खाई बाडी करते हुए पकड़ा। आरोपी के कब्जे से चर्खी, सट्टा पेन, 01 सट्टा पर्ची, व 1040/-रुपये नगदी बरामद हुई।अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
विवरण
1-मु0अ0सं0 810/2025
धारा -13 जुआ अधिनियम
बनाम- हरपाल मौर्य S/O नत्थूलाल मौर्य निवासी रतनपुरी मुडिया थाना नूरिया पिलीभीत U.P. हाल पता पंचपूरी के पास झुग्गी झोपडी रोडीबेलवाला थाना कोत0नगर हरि0 उम्र- 34 वर्ष
बरामदगी
चर्खी सट्टा व सट्टा पर्ची, पेन व 1040/-रुपये नगदी
पुलिस टीम-
1-अ0उ0नि0 सन्दीप वर्मा
2-कां0 बृजमोहन
3-कां0 कमल मेहरा













