बसंत पंचमी पर हरिद्वार में आस्था का उफान, हर की पौड़ी पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब।
धर्मनगरी हरिद्वार में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर आस्था अपने चरम पर नजर आई। तड़के भोर से ही हर की पौड़ी के ब्रह्मकुंड समेत सभी गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। देश के अलग-अलग हिस्सों से पहुंचे भक्तों ने विधि-विधान से मां गंगा में स्नान कर सूर्य उपासना की और घाट हर-हर गंगे के जयघोष से गूंज उठे।बसंत पंचमी की परंपरा के अनुसार घाटों पर पीले वस्त्रों में श्रद्धालुओं की खास मौजूदगी दिखी, जिसने पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया।
शुभम् शर्मा पुरोहित ने बताया कि धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक इस दिन गंगा स्नान से मन की शुद्धि होती है और नकारात्मक ऊर्जा का क्षय होता है। शास्त्रों में भी बसंत पंचमी पर किया गया स्नान, दान और पूजा विशेष पुण्यदायी मानी गई है। आस्था, परंपरा और श्रद्धा के संगम से हर की पौड़ी पूरी तरह भक्ति के रंग में रंगी नजर आई।








