ऋषिकेश-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित नेपाली फार्म तिराहे पर  एक टस्कर हाथी की चहल कदमी

रायवाला

ऋषिकेश-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित नेपाली फार्म तिराहे पर  एक टस्कर हाथी आ धमका।इसे देखकर  वहां मौजूद लोगों में हडकम्प मच गया। आनन फानन में लोगों ने वन विभाग को सूचित किया ।  पार्क कर्मियों ने हाथी जो राजाजी टाइगर रिज़र्व के जंगल की तरफ खदेड़ा दिया ।
आपको बताते चलें एक दांत वाला तस्कर हाथी क्षेत्र मे काफ़ी समय से सक्रिय है। रायवाला, प्रतीतनगर, गोहरीमाफी, ठाकुरपुर, खादरी खड़कमाफ, खरीकलां, साहब नगर, छिद्दरवाला आदि गाँवों मे लगातार आमद बनी हुई है। ऐसे में लोगों में खौफ बनना लाजमी है। पहले रात में लोगों के खेत खलिहानों मे आता था लेकिन अब दिन दहाड़े सड़को पर बेखौफ  घूमने लगा है। यह तस्कर शान्त स्वभाव का है इंसानों को नुकसान नहीं पहुँचाता है। लोगों के घर की बाउंड्री के अन्दर हरा चारा खाने को दीवार तोड़ कर अन्दर घुस जाता है। लोगों ने वन विभाग से गश्त बढाने की मांग की है। फिलहाल पार्क कर्मियों व लोगों ने मिलकर हाथी को राजाजी पार्क के जंगल की ओर खदेड़ दिया है।