शांति व्यवस्था भंग करने पर 01अभियुक्त के विरुद्ध की गयी कार्यवाही
थाना भगवानपुर
दिनांक 20/10/23 को थाना भगवानपुर को सूचना प्राप्त हुई कि माहडी चौक के पास पर्ल होटल के पास एक व्यक्ति एक लडकी के साथ लडाई झगड़ा कर रहा है सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां पर सन्नी त्यागी एक महिला के साथ किसी बात को लेकर लडाई झगडा व मारपीट पर उतारू था।
मौके पर पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति सन्नी त्यागी को काफी समझाने बुझाने के प्रयास किये गया परन्तु नही माना और उत्तेजित होने लगा। मौके पर शान्ति व्यवस्था भंग होने के उदेश्य से अन्य कोई चारा न देख आरोपी उपरोक्त का अन्तर्गत धारा 151सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गयी।
नाम पता अभियुक्त
1 सन्नी त्यागी पुत्र अशोक त्यागी निवासी ग्राम चुडियाला थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार।
पुलिस टीम
1-हे0का0गीतम सिंह
2-कांनि0अमित सिंह