त्योहारी सीजन को लेकर मिठाई की दुकानो पर अपर सचिव ने की छापेमारी,मिठाइयों के लिए सेम्पल
दीपावली को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। सचिव स्तर के अधिकारी फील्ड में उतरकर खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे है। आज हरिद्वार पहुंची अपर स्वास्थ्य सचिव अनुराधा पाल ने अधिकारियों के साथ बैठक की और उसके बाद कई मिठाई की दुकानों पर छापेमारी भी की। इस दौरान रानीपुर मोड़ स्थित एक मिठाई की दुकान में गंदगी मिलने तथा मिठाइयों पर डेट न होने के कारण दुकानदार को फटकार लगाई। इसके बाद दुकान में रखी कई मिठाइयों के सैंपल भी लिए गए। अनुराधा पाल ने बताया कि दीपावली को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग को ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। सैंपल फेल होने पर मुकद्दमा दर्ज करने तक की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को भी चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। अपर सचिव अनुराधा पाल ने बताया की उत्तराखंड में सबसे ज्यादा मिलावटी सामान तीन जिलों में पाया जाता हैं जिसमे हरिद्वार, देहरादून और उधमसिंहनगर मौजूद है।