मकर संक्रांति स्नान को लेकर प्रशासन ने पूरी की तैयारी,मेला क्षेत्र को 8 ज़ोन और 28 सेक्टर में किया विभाजित
हरिद्वार
मकर संक्रांति स्नान को लेकर पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है पुलिस प्रशासन ने संपूर्ण मेला क्षेत्र को 8 ज़ोन और 28 सेक्टर में विभाजित किया है एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने ड्यूटी में तैनात सभी पुलिसकर्मीयो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है, साल के पहले स्नान को देखते हुए पीएसी बल समेत करीब एक हजार पुलिसकर्मी तैनात किये गए हैं। जिनकी ड्यूटी दो टाइम में विभाजित की गयी है,जो 12 से 12 घंटे ड्यूटी पर रहेंगे। जिनको ब्रीफ भी किया गया है, वहीं सीसीटीवी कैमरों द्वारा भी मेला क्षेत्र की मॉनिटरिंग की जाएगी। वही भारी वाहनों का प्रवेश मेला क्षेत्र में प्रतिबंधित रहेगा।