हरिद्वार
प्रयागराज महाकुंभ की तर्ज पर साल 2027 में हरिद्वार में होने वाले अर्धकुंभ को कुंभ के तौर पर आयोजित किया जाएगा। बीते दिनों उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रयागराज संगम में डुबकी लगाने के बाद इसकी घोषणा की थी, जिसके बाद शासन प्रशासन इसकी तैयारियों में जुट गया हैं। हरिद्वार में मेला नियंत्रण भवन में मंगलवार को गढ़वाल कमिश्नर और आईजी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों ने शिरकत की। इस दौरान कुंभ को भव्य और दिव्य बनाने पर चर्चा हुई। यातायात व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन से लेकर यात्रियों और अखाड़ों को दी जाने वाली सुविधाओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। सन 2010 और 2021 में हरिद्वार में हुए कुंभ में की गई व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की गई। कमिश्नर के अनुसार सभी विभागों ने अपनी तैयारियां कर ली हैं और जल्द ही सीएम धामी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जाएगी।












