उत्तरी हरिद्वार के हिल बाई पास रोड पर अतिक्रमण हटाने के लिये नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त आर के दयाल पुलिस टीम के साथ पहुंचे सड़क के किनारे रखे ठेली आदि को निगम की गाड़ी में भरकर ले गए कुछ लोगो का चालान भी किया गया ।
इस मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि सामान हटाने के लिए पूर्व में को नोटिस नही दिया गया,अचानक ही निगम की टीम आई और अतिक्रमण हटाने लगी ।
निगम अधिकारियों का कहना है कि हमने पहले ही मुनादी कर दी थी इसके बावजूद भी लोगो ने अतिक्रमण नही हटाया इसलिए हमें ये कार्यवाही करनी पड़ी ।
खड़खड़ी में स्थानीय निवासी हरपाल सिंह ने अधिकारियों को बताया कि कई जगह अतिक्रमण के नाम से अवैध वसूली की जाती है इस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने आश्वासन दिया कि इस पर जल्द कार्यवाही की जाएगी
2024-06-01











