उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने अंकिता भंडारी हत्याकांड और देश की सुरक्षा के मुद्दों को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर करारा प्रहार किया है। हरिद्वार के नगर निगम में कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा अंकिता भंडारी केस में सीबीआई जाँच की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया जिसमे पूर्व सीएम एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पहुँचे जहाँ उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए गंभीर आरोप लगाए कि सत्ता पक्ष और संगठन मिलकर ‘बेशर्मी’ से अंकिता हत्याकांड को दबाने और ‘वीआईपी’ (VIP) को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। रावत ने चेतावनी दी है कि जब तक मामले की सीबीआई जांच नहीं होती, कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी।
2025-12-29




