हरिद्वार
उत्तराखंड में एक बार फिर अंकिता भंडारी हत्याकांड गरमा गया है। हरिद्वार स्थित शिव मूर्ति से लेकर हर की पौड़ी तक उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने यात्रा निकाल कर सीबीआई जाँच की मांग की है। हरीश रावत ने कहा लोग उद्वेलित है लोग संघर्ष को आगे बढ़ाना चाहते हैं जो अंकिता के हत्यारे है वो कानून के दायरे में आए अंकिता ने भी मरने से पहले उन वीआईपी का नाम लिया था और आज उस वीआईपी का नाम उछल उछल कर सामने आ रहा है आज कांग्रेस ही नहीं उत्तराखंड की जानता सड़को पर है हम चाहते है की हाई कोर्ट की देख रेख में सीबीआई जाँच हो।




