रोह नदी पर बनने वाले पुल के निर्माण के लिए बजट हुआ जारी-अनुपमा रावत

हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के सुकराता में रोह नदी पर पुल बनाने के लिए लंबे समय से चली आ रही मांग राज्य सरकार ने मान ली है। रोह नदी पर बनने वाले पुल के निर्माण के लिए बजट जारी कर दिया गया है। लगभग साढ़े 5 करोड़ रुपए की लागत से जल्द यह पुल बनकर तैयार होगा। इस योजना के लिए शासनादेश जारी होने पर हरिद्वार ग्रामीण से कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने खुशी जताई है। विधायक का कहना है कि 2012 से पुल की मांग चली आ रही थी। ये पुल अलीपुर,बहादराबाद और पथरी समेत दर्जनों गांवों को जोड़ता है। पुल बनने से हजारों की आबादी को फायदा होगा। शासनादेश जारी होने के बाद विधायक अनुपमा रावत ने अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और अधिकारियों से जल्द निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की हैं।