दो साल बाद कार सहित मिला कंकाल के रूप में अर्चित

दो साल बाद कार सहित मिला कंकाल के रूप में अर्चित

चीला शक्ति नहर के मरम्मत कार्य के दौरान नहर से एक कार बरामद हुआ है जिसमें एक कंकाल मिला है। एसडीआरएफ ने कार व कंकाल रेग्युलर पुलिस को सौंप दिया है।

पुलिस व एसडीआरएफ जिस व्यक्ति को दो वर्ष पूर्व कार सहित नहर में तलाश करने के बाद उम्मीद छोड़ चुकी थी। उस व्यक्ति का शव कंकाल के रूप में कार सहित नहर से दो वर्ष बाद बरामद कर लिया गया है। यह व्यक्ति अपनी आर्थिक स्थिति से परेशान होकर इस व्यक्ति ने
अपने पुत्र को गोद में बिठाकर कार को
शीला शक्ति नहर में उतार दिया था। बच्चे का शव
बरामद कर लिया गया था। लेकिन इस व्यक्ति और
उसकी कार का पता नहीं चल पाया था। इन दिनों चीला शक्ति नहर का मरम्मत कार्य चल रहा है। इस लिए नहर को सुखाया गया है।सोमवार की सुबह चीला शक्ति नगर में एक कार नजर आई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला। कार के भीतर एक मानव कंकाल भी बरामद हुआ है। कार तथा कर के भीतर मौजूद मानव कंकाल की पहचान कर ली गई है। पुलिस के मुताबिक दो अप्रैल 2022 को चीला शक्ति नहर में गंगानगर ऋषिकेश निवासी अर्चित बंसल (32 वर्ष) अपने पुत्र 3 वर्षीय राघव बंसल के साथ नहर में कार सहित डूब गया था। घटना के बाद 3 वर्षीय राघव बंसल का शव बरामद हो गया था, जबकि कार तथा अर्चित बंसल का काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया था। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि चीला शक्ति नहर में कार से बरामद हुए मानव कंकाल को आवश्यक जांच के लिए पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।