पितृ अमावस्या पर असम सीएम हेमंता बिस्वा सरमा ने नारायणी शिला मंदिर पर की पूजा

पितृ अमावस्या पर असम सीएम हेमंता बिस्वा सरमा ने नारायणी शिला मंदिर पर की पूजा

हरिद्वार

असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा आज हरिद्वार दौरे पर रहे जहाँ उन्होंने पितृ अमावस्या के पावन पर्व पर हरिद्वार स्थित नारायणी शिला मंदिर में पहुंच कर पूजा अर्चना की। असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा हर वर्ष पितृ अमावस्या के दिन हरिद्वार आकर भगवान नारायण की पूजा अर्चना करते है। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पुजारी द्वारा उनको पूजा कराई गई। मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा ने कहा पितृ अमावस्या के पर्व पर हर वर्ष आने की कोशिश करता हूँ इस बार भी आया पितृ पक्ष में नारायणी शिला मंदिर में पूजा करने की कोशिश करता हूँ और आज यहाँ आने का शोभाग्य मिला।