जड़ी बूटी दिवस पर बाबा रामदेव ने दी अपनी प्रतिक्रिया जितेंद्र आव्हाड, पहलगाम विपक्ष, ऑपरेशन सिंदूर
योग गुरु बाबा रामदेव के सहयोगी और पतंजलि योगपीठ के एमडी आचार्य बालकृष्ण आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. उनके जन्मदिन को ‘जड़ी बूटी दिवस समारोह’ के रूप में मनाया गया
योग गुरु बाबा रामदेव पतंजलि योगपीठ के महामंत्री बाल कृष्ण के जन्मदिन के अवसर पर बात करते हुए कहा देश में अच्छे स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी अच्छे डॉक्टर अच्छे हॉस्पिटल भी है लेकिन हालात यह है कि अधिकांश स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी एजुकेशन में जो लोग एजुकेशन को एक अपना धंधा मान करके एक तरह से शिक्षा माफिया की तरह काम करते हैं ऐसे ही कुछ लोग चिकित्सा माफिया ड्रग माफिया मेडिकल माफिया की तरह काम कर रहे हैं और आर्थिक लूट तो इस कदर हो रही है देश की प्रधानमंत्री ने जो उद्बोधन दिया उसमें कहा उन्होंने पांच बार स्वदेशी का नाम लिया है
मालेगांव पर आए फैसले के बाद विधायक जितेंद्र आव्हाड ने सनातन धर्म ने भारत को बर्बाद कर दिया के बयान पर योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा बौद्धिक दिवालियापन के शिकार हिंदू धर्म में पैदा हुए लेकिन हिंदू धर्म के कलंक के रूप में काम कर रहे हैं कुछ लोग जिस धर्म में जी संस्कृत में जिन पूर्वजो के वह वंशज कहलाते हैं ऐसे लोग उन्हें पर उंगली उठा रहे हैं
पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद संसद में विपक्ष द्वारा सरकार को लगातार घेरने का काम कर रही है जिस पर योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा ट्रंप डैडी इकोनॉमी तो कोई राजनीतिक प्रतिशोध या राजनीतिक कूटनीतिक रूप से या व्यक्तिगत आकांक्षय या अहंकार हो सकता है लेकिन भारत के किसी राजनेता को भारत की डैडी इकोनामी कहना भारत की अर्थव्यवस्था भारत का लोकतंत्र भारत की एकता अखंडता का संप्रदाय भारत के जो राष्ट्रीय मुद्दे हैं या जो भारत की जो विदेश नीति है कम से कम देश के दुश्मनों को भारत विरोधी ताकतों को भारत की राजनीतिक दलों को नही बोलना चाहिए बल्कि राष्ट्रीय एकता को एक सुर में उभरना चाहिए।
आचार्य बालकृष्ण का कहना है कि जन्मदिन तो एक बहाना है. जड़ी बूटियों को सबको मिलकर लगाना है. हर जगह जड़ी-बूटियों को उगाना है. उन्होंने देशवासियों से जड़ी-बूटियों के पौधे लगाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि जब हम जड़ी-बूटी की रक्षा करेंगे, तभी जड़ी-बूटी हमारी रक्षा करेगी.