बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार

बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार, 10 साल से पहचान छुपा कर रह रही थी हरिद्वार

धर्मनगरी हरिद्वार में पुलिस ने हरकी पैड़ी क्षेत्र के पास से बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया है। बांग्लादेश की रुबीना पिछले कई सालों से रूबी देवी बनकर रह रही थी। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सत्यापन अभियान के दौरान महिला पकड़ में आई है। रुबीना 10 साल पहले अपने 5 साल के बच्चे के साथ बांग्लादेश से आई थी। इसके बाद उसने पीलीभीत के संतोष के साथ शादी की थी और हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र के रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में रह रहे थे। इस दौरान महिला ने बड़ी आसानी से लोकल आधार कार्ड और पैन कार्ड भी बनवा लिए। पुलिस की जांच में सामने आया है कि महिला बांग्लादेश में स्थित अपने परिवार के संपर्क में थी। पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।