जर्स कन्ट्री के बाहर से एक स्प्लिन्दर बाइक चोरी की घटना सामने आई है
चोरी की सारी घटना सी सी टी वी में कैद हो गयी ।बताया जा रहा है कि जिसकी बाइक चोरी हुई है वो अमेज़न में डिलीवरी बॉय का कार्य करता है वो बाइक बाहर खड़ी करके किसी काम से अंदर गया था कुछ ही समय बाद जब वह बाहर आया टी उसकी बाइक वहाँ नही थी ,यह देख कर उसके होश उड़ गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने आश्वासन दिया कि जल्द ही बाइक बरामद कर ली जाएगी और सलाखों के पीछे होगा ।
बाइक का नम्बर UK08AM6677 है और मालिक का नाम शशिकांत है
2025-03-04