भाजपा नेता करतार सिंह भड़ाना ने मंगलौर विधानसभा में खोला कार्यालय

भाजपा नेता करतार सिंह भड़ाना ने मंगलौर विधानसभा में खोला कार्यालय,2027 विधानसभा चुनाव से पहले पुराने पुल की जगह बनेंगे नये पुल जनता से किया वादा

मंगलौर विधानसभा में सक्रिय हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री करतार सिंह भड़ाना ने नारसन खुर्द में अपना कार्यालय खोल दिया है, जिसका उद्घाटन रूड़की भाजपा की जिला अध्यक्ष डॉ मधु सिंह ने किया।
इस मौके करतार सिंह भड़ाना ने कहा की वह मंगलौर विधानसभा के लोगों के आभारी है और वह जब तक मंगलौर में है तब तक मंगलौर विधानसभा में मौजूदा विधायक से दो गुणा विकास कार्य करवाते रहेंगे। उन्होंने लिब्बरहेड़ी सहित अन्य क्षतिग्रस्त पुलों को लेकर कहा 2027 से पहले इन पुलों का निर्माण करवाकर रहेंगे, और इस कार्यालय को बनाने का मेरा मकसद सिर्फ यही है कि क्षेत्र की जनता की जनसमस्याओं का निवारण कर सके मंगलौर विधानसभा मे विकास कार्य करवा सकूँ,
उन्होंने कहा सेवा करने की कोई तैयारी नहीं होती है सेवा तो जितनी हो जाए उतनी कम होती है तो अपना सेवा करने का लक्ष हैं सेवा करने आए हैं क्योंकि यह उत्तराखंड देवभूमि है यहां पर ठिकाना हो यह ऊपर वाले ने सोच के बनाया है क्योंकि मुझे कर्ज चुका कर जाना है और दोबारा नहीं आना है मेरी पहले भी चुनाव लड़ने को लेकर कोई तैयारी नहीं थी मगर पार्टी ने मुझे भेजा और मैं चला आया और मैं यह सोचकर नहीं जाता हूं कि मैं जीतूंगा या मैं हारूंगा मुझे तो काम करने का बहाना मिलता है इलेक्शन एक बहाना बन जाता है इसीलिए अगर कर्ज लिया है बहुत सारा तो मेहनत करनी ही पड़ेगी, सेवा करने लायक मुझे प्रभु ने बना ही रखा है इसलिए सेवा तो में करूंगा ही इलेक्शन मेरे लिए कोई मायने नहीं रखते हैं इलेक्शन तो कहीं से भी जीता जा सकता है लेकिन कर्ज यहां का है इसीलिए यहां आना पड़ता है।