बीजेपी महिला मोर्चा ने प्रचार किया तेज

हरिद्वार

जैसे जैसे लोकसभा चुनाव की नजदीक आ रहा है बीजेपी ने अपना प्रचार तेज कर दिया है

उत्तरी हरिद्वार के वार्ड नंबर 5 में बीजेपी महिला मोर्चा की सप्तऋषि मंडल अध्यक्ष पूनम मकान के नेतृत्व में महिलाओं ने घर घर जाकर त्रिवेंद्र सिंह रावत के पक्ष में वोट मांगे और साथ मे 400 पार के नारे लगाए

पूनम माकन के साथ उमा गुजराल ,ऋतु मदान,पवन सैक्सेना,ममता भारद्वाज,प्रीति गॉड,भारती साहु,मनीषा,सरिता शर्मा,प्रतिभा चौहान और लक्ष्मी ने भाग लिया