बीकेटीसी ने चंडी देवी का संभाला चार्ज

बीकेटीसी ने चंडी देवी का संभाला चार्ज, चंडी देवी मंदिर ट्रस्ट की ओर से किया जाएगा पूरा सहयोग,आकाश ट्रस्टी

धर्मानगरी हरिद्वार की विश्व प्रसिद्ध चंडी देवी मंदिर का संचालन अब बीकेटीसी करेगी आज बीकेटीसी द्वारा चंडी देवी का चार्ज ले लिया गया है आज चंडी देवी पर की बीकेटीसी सीईओ विजय थपलियाल अपनी टीम के साथ चंडी देवी मंदिर पहुंचे जहां पर उन्होंने सबसे पहले चंडी देवी मंदिर के दर्शन करें और उसके बाद चंडी देवी मंदिर का चार्ज ले लिया

इस दौरान बीकेटीसी के सीईओ विजय थपलियाल ने बताया कि आज हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए बीकेटीसी की टीम ने चंडी देवी ने संचालन की जिम्मेदारी उठा ली है और उन्होंने अपने स्टाफ भी वहां पर बिठा दिया है जो साप्ताहिक रिपोर्ट हाई कोर्ट को दिया करेंगे फिलहाल उन्होंने चार स्टाफ की टीम चंडी देवी में बिठाई है जो कि प्रत्येक दिन रिपोर्ट तैयार करेंगे और सप्ताह में रिपोर्ट हाई कोर्ट को दिया करेंगे उन्होंने बताया कि जो भी संचालन और जो भी गतिविधियां पहले चल रही थी वह सब चलती रहेगी ओर उन्हें ओर बेहतर करने का कार्य किया जाएगा ।
चंडी देवी मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी आकाश ने बताया ट्रस्ट की और से पूरा सहयोग दिया जाएगा। सुपरविजन और कंट्रोल अब बीकेटीसी के हाथों में रहेगा अब यह हमें जैसा निर्देशित करेंगे हम तरह कार्य करते रहेंगे इनके द्वारा एक रिसीवर भी यहां अप्वॉइंट किया गया है जिसके द्वारा आय व्यय का जो सारा ब्यौरा है जो दान का पैसा आता है जो खर्चा किया जाता है उन सब पर ऑब्जरवेशन रहेगा, और जो यह कहेंगे वही कार्य हम करेंगे।