50 हजार के ईनामी को सीबीसीआईडी ने महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार
हरिद्वार, 10 दिसम्बर। ज्वालापुर थाने के पचास हजार के ईनामी को सीबीसीआईडी ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अनिल कुमार तिवारी पुत्र स्व.जागेश्वर तिवारी निवास ए-1597 एलआईजी आवास विकास कालोनी हंसपुरम थाना नौबस्ता जनपद कानपुर उ.प्र. हाल निवासी फ्लैट नं.205 बिल्डिग सं.2, रेजेन्सी सरवम, टीटवाला, इस्ट कल्याण, थाना कल्याण तालुका (टीटवाला) जिला ठाणे महाराष्ट्र ज्वालापुर थाने में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था। अदालत से उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए विभिन्न राज्यों में दबिश भी दी। कोई सुराग नहीं मिल पाने पर उस पर 50 हजार रूपए का ईनाम घोषित किया गया था। तलाश में जुटी सीबीसीआईडी ने उसके महाराष्ट्र में होने जानकरी मिलने पर 7 दिसम्बर को स्थानीय पुलिस के सहयोग से उसे महाराष्ट्र के ठाणे जिले से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद सीबीसीआईडी ट्रांजिट रिमांड पर हरिद्वार ले आयी। सीबीसीआईडी टीम में निरीक्षक वेदप्रकाश थपलियाल, अपर उपनिरीक्षक सुरेश स्नेही, कांस्टेबल कर्मवीर सिह व मनोज कुमार शामिल रहे।
2025-12-10













