गायत्री परिवार के मुख्यालय शांतिकुंज के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शताब्दी वर्ष समारोह भव्य रूप से मनाया

शांतिकुंज शताब्दी समारोह में पहुंचे गढ़वाल आयुक्त,वीआईपी दौरो को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायज़ा,संतोष जनक हो रहे कुंभ मेला कार्य

गायत्री परिवार के मुख्यालय शांतिकुंज के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शताब्दी वर्ष समारोह भव्य रूप से मनाया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर बैरागी कैंप में एक पूरा अस्थायी शहर बसाया गया है, जहां पर सभी मूलभूत सुविधाओं की व्यापक व्यवस्था की गई है। गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने मीडिया सेंटर का उद्घाटन करते हुए कहा कि

शांतिकुंज का यह शताब्दी समारोह ऐतिहासिक है और जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है।
गढ़वाल आयुक्त ने बताया कि भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा व्यवस्था और मीडिया को सटीक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए क्षेत्र को कई सेक्टर और जोन में विभाजित किया गया है।

उन्होंने कहा कि इस आयोजन में कई वीआईपी के पहुंचने की संभावना है,ऐसे में सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखी गई हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले कुंभ को देखते हुए यह आयोजन प्रशासन के लिए एक पूर्व अभ्यास भी साबित होगा, जिससे व्यवस्थाओं में रही कमियों का आकलन किया जा सकेगा।

वहीं गढ़वाल मंडल के आयुक्त (कमिश्नर) विनय शंकर पाण्डेय ने कहा कुंभ मेले में जो हमारे स्थाई कार्य होने है वह सारे लगभग पूरे हो गए है अधिकांश के टेंडर भी हो गए है और काम भी शुरू हो गया है जो स्थाई कार्य होते है जो टेंट सिटी बस्ती है इसके भी सारे कार्य हमने फाइनल कर रखे है और समय आने पर वहीं कार्य शुरू होंगे। अभी हमारे पास लगभग एक वर्ष का समय हमारे पास है लेकिन में यह कह सकता हूँ कि कार्य सुचारू रूप से चल रहा है और संतोष जनक ढंग से चल रहा है।