सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से शाहनवाज मंसूरी के नेतृत्व में पेश की गई चादर

साबिर पाक के 757 वें सालाना उर्स के मौके पर हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से शाहनवाज मंसूरी के नेतृत्व में पेश की गई चादर,हाथ उठाकर दरबार मे मांगी गई अमन चैन की दुआ

उत्तराखंड की सबसे मशहूर दरगाह साबिर पाक के 757 वें उर्स (मेले) में हरिद्वार से भाजपा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से हर साल की तरह इस साल भी पूर्व जेल विजिटर शाहनवाज मंसूरी के नेतृत्व में चादर पेशकर अमन चैन की दुआएं मांगी गई।
पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस मौके पर कहा कि भारत में आदिकाल से सूफी संतों वे ऋषि मुनियों ने कल्याण हेतु अपना पूरा जीवन समर्पित किया है। इसी तरह साबिर साहब ने भी अपना पूरा जीवन मानवता के लिए समर्पित किया है।

चादर पेशी के दौरान दरगाह साबिर पाक के सज्जादा नशीन शाह यावर एजाज कुद्दुशी ने देश व दुनिया के लिए अमन चैन की दुआ की खास तौर से उन्होंने उत्तराखंड पंजाब व देश के कई अन्य हिस्सों में बाढ़ से पीड़ित लोगों के लिए हाथ उठाकर प्रार्थना दुआएं मांगी।
दुआएं मांगते हुए उन्होंने कहा कि हमारे देश में जहां पर भी जो व्यक्ति बाढ़ से पीड़ित हैं हम सभी उनके लिए परेशान हैं और हम उनके लिए दुआ करते हैं के सभी जल्द से जल्द अपने-अपने घरों में सुरक्षित लौटे।वहीं पूरे मेला क्षेत्र में पुलिस प्रशासन के द्वारा जो व्यवस्था की गई थी उसके लिए हम जिले के डीएम और एसएसपी का दिल से धन्यवाद करते है शुक्रिया अदा करते हैं।
इस मौके पर साबिर पाक शज्जादा नशीन शाह यावर एजाज कुद्दुशी,खादिम अजीम पीर साहब, शाहनवाज मंसूरी पूर्व जेल विजिटर, अजर प्रधान पूर्व राज्य प्रतिनिधि, नौशाद मंसूरी पूर्व मंडल अध्यक्ष रानीपुर, पप्पूभाई, समीम साबरी, , आकिब मंसूरी, चौधरी यूनुस मंसूरी, शादाब खान आदि मौजूद रहे।