हरिद्वार में कल देर रात से हो रही लगातार भारी बारिश के चलते चंडी देवी मंदिर का पैदल मुख्य मार्ग श्रद्धालुओ की सुरक्षा को देखते हुए बंद कर दिया गया है। भारी बारिश,भूस्खलन और पत्थर गिरने के चलते इस मार्ग को बंद किया गया है और दूर दराज से आ रहे श्रद्धालुओ को उड़न खटोले से होकर अब मंदिर जाना पड़ रहा है।
हरिद्वार के नील पर्वत पर विराजमान माँ चंडी देवी के दर्शन के लिए रोजाना हजारो की संख्या में श्रद्धालु आते है वही हरिद्वार में हो रही मूसलाधार बारिश से लैंडस्लाइड और बोल्डर गिरने का खतरा बना हुआ है जिसके चलते पुलिस प्रशासन द्वारा अलॉसमेन्ट के माध्यम से पैदल मार्ग से मंदिर ना जाने की अपील की जा रही है चंडी देवी मंदिर के दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालुओ को अब उड़न खटोले से जाना पड़ रहा है। हरिद्वार सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया लगातार बारिश के चलते यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए पैदल मार्ग बंद किया गया है। और जब बारिश रुकेगी तो मार्ग को खोल दिया जाएगा।