मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा चुनाव को लेकर की अधिकारियों के साथ बैठक, युवा वोटरों को जागरूक करना पहली प्राथमिकता बताया हरिद्वार
लोकसभा 2024 के चुनाव की तैयारी भी शुरू हो गई है जल्द ही चुनाव आयोग इसकी घोषणा करने वाला है आज हरिद्वार रोशनाबाद स्थित कलेक्टर सभागार में लोकसभा चुनाव की तैयारी के संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी शष्णमुगन द्वारा अधिकारियों के साथ बैठक की गई और चुनाव में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसको लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी शष्णमुगन का कहना है कि आज हरिद्वार जिले के अधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक की गई है चुनाव के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली गई। उन्होंने बताया जिले में नोडल अधिकारियों की नियुक्तियां की जा चुकी है ईवीएम मशीन भी प्राप्त मात्रा में पहुंच चुकी है जल्द ही सभी अधिकारियों की ट्रेनिंग भी कराई जाएगी और लोगों को वोट डालने के लिए जागरूक भी किया जाएगा इनका कहना है कि नए वोटरों को वोट डालने के लिए प्रेरित करने के लिए हम सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं साथ ही नुक्कड़ नाटक और गांव में चौपाल के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास करते हैं।