उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पत्रकारों से बात करते हुए कहा नवरात्रि के शुभ अवसर पर पवित्र छड़ी यात्रा में मैं सम्मिलित हुआ हूं उसका पूजन हुआ है यह पूरी यात्रा हमारे कुमाऊं गढ़वाल और गंगा यमुना के पवित्र स्थानों से मैदानी क्षेत्रों से किसी यात्रा का संचालन होता है और इस यात्रा के माध्यम से जहां हमारे धर्म संस्कृति कहीं ना कहीं समृद्ध स्थिति में आती है आगे आगे बढ़ता है वही आने वाले समय में बहुत बड़ा रोजगार का भी साधन बने और पूज्य साधु संतगण इसका पूजन करते हैं सरकार भी उनके इस आयोजन में सहभागी बनेगी हम 13 के 13 जनपदों में इस यात्रा के संचालन के लिए सभी जिलाधिकारीयों को ठीक प्रकार से इस यात्रा की चिंता करें यात्रा के संचालन का कार्य देखें क्योंकि यह यात्रा निश्चित रूप से हमारी संस्कृति की संभव की है। पूज्य शंकराचार्य जी द्वारा इस यात्रा का संचालन किया गया था बीच में कुछ कारण से यह यात्रा अवरुद्ध हो गई थी 2019 से अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री पूज्य हरि गिरि महाराज ने पुनः प्रारंभ किया है सरकार भी पूरी तरह से इसमें सहभागी होगी।
पिछले 22 तारीख से लगातार जो जीएसटी की दरों में कमी की गई है और जिस प्रकार का स्लैब जीएसटी मैं बना है आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हर भारतवासी को हर सामान्य व्यक्ति को गरीब व्यक्ति को आज बहुत सुविधा हो गई है और उनकी बचत का भी दैनिक उपयोग की जो वस्तुएं है घर के समान है 180 से भी अधिक उन सभी को जीएसटी में बहुत छूट मिली है इसमें हमारे जहां व्यापारी वर्ग ने प्रसन्नता व्यक्त करी वही देशवासी जो ग्राहक है उनमें भी एक बहुत बड़ा उत्साह है इसके साथ-साथ स्वदेशी का भी हम सब संकल्प लेते हैं कि हम सदस्य को अपनाएंगे और आत्मनिर्भर भारत में उसके संकल्प में हम सभी अपना खूब योगदान देंगे। देश की जनता भली भाती जानती है की कांग्रेस के पास हर चीज का विरोध करने के लिए केवल विरोध है मैं विरोध के सिवा कोई काम नहीं करते हैं और अच्छे कामों का भी विरोध करते हैं लेकिन दुर्भाग्य के बाद यह है कि बहुत बार जो सरकार के निर्णय बहुत बार आदरणीय मोदी जी की जो देश हित की नीतियां है गरीबों के लिए तमाम प्रकार की योजनाएं हैं उन सबका को विरोध करते ही करते हैं वह पूरे देश का भी विरोध विदेश में जाकर करने लगते हैं यह बहुत गलत बात है












