गैरसैंण को दिया जाए अधिक समय-पूर्व मुख्यमंत्री निशंक

रुद्रप्रयाग

पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने बुधवार को रुद्रप्रयाग में गैरसैंण राजधानी को लेकर बड़ा बयान दिया। भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि गैरसैंण को केंद्र में लाने का कार्य मैंने ही किया था और सरकार को चाहिए कि गैरसैंण को अधिक से अधिक समय दिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने हाल ही में हुए बेरोजगार आंदोलन पर राज्य सरकार की सराहना की। निशंक ने कहा कि मुख्यमंत्री ने युवाओं की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए सकारात्मक निर्णय लिए हैं और रोजगार के अवसरों की दिशा में ठोस कदम बढ़ाए हैं।
पत्रकार वार्ता में निशंक ने केंद्र सरकार की नीतियों और उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने विशेष रूप से विदेश नीति की सफलताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि आज भारत का मान-सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ा है। कैबिनेट विस्तार को लेकर चल रही अटकलों पर निशंक ने कहा कि यह विषय पार्टी नेतृत्व के विचाराधीन है और समय आने पर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी, वही आपदाओं को लेकर कहा कि विकास सीमित ही होना चाहिए क्योंकि पहाड़ो में अनियिजित विकास से आपदाए आएंगी।