हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मानसून को लेकर सरकार की तैयारी पूरी है उन्होंने कहा कि सरकार चारधाम यात्रा में आने वाले यात्रियों की सुरक्षित यात्रा करवाना है।उन्होंने कहा कि फिलहाल मौसम साफ है लेकिन मौसम विभाग की भविष्यवाणी को देखकर बीच बीच में यात्रा को रोका जा रहा है। अमरनाथ और कांवड़ यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा पर आने वाले शिवभक्तों का वे स्वागत करते है और वे यात्रा से सुखद अनुभव लेकर जाय उसके लिए अच्छी व्यवस्था की गई है। उसको लेकर सभी विभागों के साथ वे बैठक कर रहे है। उनका कहना था कि वे प्रयास कर रहे है कि यह कांवड़ यात्रा दिव्य और भव्य हो। सरकार के चार साल पूरे होने पर भी मुख्यमंत्री ने कहा पीएम मोदी जी ने मार्गदर्शन में अनेक विकास के काम किए है नवाचार को आगे बढ़या है।आगे भी इसे जारी रखने का प्रयास रहेगा।
2025-07-03