प्रयागराज माघ मेले के स्नान में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के साथ हुए दुर्व्यवहार के विरोध में अब धर्मनगरी हरिद्वार में भी भारी आक्रोश देखा जा रहा है। स्वामी जी के समर्थन में कांग्रेस नेताओं और उनके समर्थकों ने हरिद्वार के चंद्राचार्य चौक पर इकट्ठा होकर अपना विरोध दर्ज कराया।इस दौरान कांग्रेस नेता अशोक शर्मा और उनके दो साथियों ने सार्वजनिक रूप से अपना मुंडन करवाया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि प्रयागराज प्रशासन द्वारा स्वामी जी और उनके ब्रह्मचारियों के साथ की गई मारपीट और अभद्रता बेहद शर्मनाक है। उन्होंने मांग की है कि प्रशासन इस मामले में तुरंत माफी मांगे।
2026-01-21




