मकर संक्रान्ति-हरकीपैड़ी पर स्नान करने वालो का उमड़ा जन सैलाब


मकर संक्रांति के पावन अवसर पर धर्मनगरी हरिद्वार में हरकीपैड़ी पर स्नान करने वालो का जन सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही दूर दूर से श्रद्धालुओं ने हरिद्वार पहुंचकर हरकी पैड़ी पर माँ गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य कमाया। श्रद्धालुओं का मानना है कि आज के दिन गंगा में स्नान करने से सुख सम्रद्धि आती है और पापो से मुक्ति मिलती है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पूरे मेला क्षेत्र को 8 जोन और 22 सेक्टर में बांटा गया है। वहीं यातायात प्रबंधन के लिए रूट डायवर्ट किए गए हैं। मेला अवधि के दौरान भारी वाहनों पर भी हरिद्वार में प्रवेश पर रोक लगाई गई है।श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस के साथ पीएससी के जवानों की तैनाती भी की गई है।