साइबर टीम ने खोये मोबाइल फोन लोगों को लौटकर दिया नये साल का तोहफा

साइबर टीम ने मोबाइल अलग अलग जगहों पर खोये 55 लाख की कीमत के 315 मोबाइल फोन बरामद कर लोगों को लौटकर दिया नये साल का तोहफा हरिद्वार

हरिद्वार पुलिस और साइबर टीम ने अलग अलग जगहों से खोए हुए 315 मोबाइल बरामद किए हैं। आज आईजी गढ़वाल केएस नगन्याल ने हरिद्वार पहुंचकर लोगों को उनके खोए हुए मोबाइल वापस लौटाकर उनको नये साल का तोहफा दिया है। उन्होंने बताया कि 55 लाख रुपए की कीमत के 315 मोबाइल बरामद किए गए हैं। कुल मिलाकर अभी तक 1310 मोबाइल बरामद करके लोगों को वापस लौटाए गए हैं जिनकी कीमत करीब दो करोड़ रुपए है। आईजी गढ़वाल केएस नगन्याल की तरफ से मोबाइल बरामद करने वाली टीम के लिए इनाम की घोषणा भी की गई। वहीं खोए हुए मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई और लोगों ने उत्तराखंड पुलिस की कार्यशैली की जमकर सराहना भी की हैं।