देहरादून | साइबर अपराध पर प्रहार

देहरादून | साइबर अपराध पर प्रहार

उत्तराखंड पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ देशव्यापी अभियान “ऑपरेशन प्रहार” शुरू किया है। इस अभूतपूर्व कार्रवाई में 23 विशेष टीमों ने 17 राज्यों में दबिश दी और 50 से अधिक साइबर ठगों को निशाने पर लिया। साथ ही 30 से ज्यादा फरार अपराधियों के घरों पर नोटिस चस्पा किए गए।


“उत्तराखंड देश की पहली राज्य पुलिस है जिसने इतने व्यापक स्तर पर साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की है। डिजिटल अरेस्ट और फर्जी वीडियो कॉल जैसे मामलों में बुज़ुर्ग खासतौर पर निशाने पर हैं। हम तकनीकी रूप से तैयार हैं और लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान भी चला रहे हैं।”

पृष्ठभूमि:

  • उत्तराखंड में साइबर अपराध से 146% की वृद्धि दर्ज की गई है
  • 2024 में ठगी से 170 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ
  • ऑपरेशन प्रहार के तहत 290 से अधिक साइबर अपराधियों की पहचान की गई

यह अभियान न केवल अपराधियों को कानून के शिकंजे में लाने का प्रयास है, बल्कि आम जनता को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने की दिशा में भी एक बड़ा कदम है।