उत्तराखंड जनपद उत्तरकाशी के हर्षिल क्षेत्र में खीर गाड़ का जलस्तर अत्यधिक वर्षा के कारण अचानक बढ़ गया, जिससे धराली कस्बे को भारी नुकसान की सूचना है, सूचना मिलते ही एसडीआरएफ उत्तराखंड, स्थानीय पुलिस, राजस्व विभाग एवं आर्मी सहित आपदा प्रबंधन की समस्त टीमें जुटी घटनास्थल पर, वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना पर दुख जताते जुए कहा, “बादल फटने की सूचना आई है और बहुत तेज गति से मलबा आया है हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द राहत और बचाव का कार्य किया जाए। हमारी सेना के लोग जिसमें NDRF, SDRF और आपदा प्रबंधन विभाग कोशिश कर रहा है। हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है कि सभी को जल्द से जल्द बचाया जाए।
2025-08-06