मौनी अमावस्या स्नान पर श्रद्धालु लगा रहे गंगा में आस्था की डुबकी
हरिद्वार
आज मौनी अमावस्या है यानि माघ मास में पड़ने वाली अमावस्या इस मौके पर हरिद्वार में गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही हैं। ठण्ड होने के बाद भी श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगा कर पुण्य और मोक्ष की कामना कर रहें हैं। मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान करने के श्रद्धालुओं का हरिद्वार पहुचना शुरू हो गया था। यहां पर दूर दूर से श्रद्धालु स्नान करने आ रहे है। ऐसी मान्यता है कि मौनी अमावस्या पर मौन रहकर माँ गंगा में स्नान करने और दान करने से कष्ट दूर होते है। और मनोकामनाए पूरी होती है। और पुण्य मोक्ष की प्राप्ति होती है ।
माघ मास की मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान करने का मौका कोई क्यों छोङना चाहेगा। भले ही आज ठण्ड है। इसके बाद भी श्रद्धालुओं में स्नान को लेकर उत्साह बना हुआ हैं। हर की पौङी पर लोग आस्था और श्रद्धा के साथ गंगा स्नान करने में जुटे हुए है। ऐसी मान्यता है की इस दिन गंगा स्नान करने से परिवार में सुख सृमृद्धि तो मिलती ही है। पित्रों की आत्मा भी तृप्त होती हैं और पुण्य की प्राप्ति होती है।