उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज शांतिकुंज के शताब्दी समारोह में शामिल होने हरिद्वार पहुँचे थे। उन्होंने कहा आज पूजनीय माता जी के और पूज्य गुरु देव के 100 वर्ष पूरे होने पर पूरे देश भर के क़रीब चालीस हज़ार साधक यहाँ पहुँच रहे है इन सभी का देवभूमि में पहुँचने का स्वागत करता हूँ एक ऐसा वेध मंत्र मिला है जो हमारे जीवन को आगे बढ़ाने में और जीवन को आगे ले जाने में लगातार हमारा मार्ग दर्शन करता है।
यूसीसी के 1 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि संविधान की आत्मा अनुच्छेद 44 का पालन कर इसकी अवधारणा को धरातल पर उतरने का काम उत्तराखंड से हुआ। उन्होंने इसके लिए सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह एक विशेष दिन था इसकी सभी को शुभकामनाएं। उन्होंने 27 जनवरी के दिन को हम विशेष रूप से मनाए जाने की भी बात कही।





