कावड़ मेला क्षेत्र का आलाधिकारियों के साथ डीएम एसएसपी ने किया निरीक्षण

कावड़ मेला क्षेत्र का आलाधिकारियों के साथ डीएम एसएसपी ने किया निरीक्षण,अवैध अतिक्रमण पर चला पीला पंजा,गंदगी को देखकर दिखाई नाराजगी

धर्मनगरी हरिद्वार में कांवड़ मेला शुरू होने से पहले जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहा है, आज हरिद्वार जिलाधिकारी और एसएसपी ने तैयारियों को लेकर निरीक्षण किया। जिले के मुखिया डीएम और एसएसपी ने हरकी पौड़ी, बैरागी कैम्प और कांवड़ पटरी का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जहां भी अवैध अतिक्रमण मिला, वहां पीला पंजा चलाया गया और व्यापारियों को सख्त हिदायत दी गई कि मेला शुरू होने से पहले सभी अतिक्रमण हटा लिए जाएं। यही नहीं सड़कों पर पसरी गंदगी देखकर डीएम ने नाराजगी जताई और नगर निगम को तुरंत सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि आज का यह निरीक्षण तैयारियों का जायजा लेने के लिए था। उन्होंने कहा इस तरह का निरीक्षण रोजाना किये जायेंगे जिससे कांवड़ मेला शरू होने से पहले सारी व्यवस्था पूरी कर ली जाय।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि जुलाई के पहले सप्ताह तक मेले की फोर्स डिप्लॉय कर दी जाएगी। साथ ही यातायात को लेकर भी प्लान समय समय पर लागू किया जाएगा। आज कावड़ मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया गया है बैरागी केम्प में गाड़ियों की पार्किंग बनाई गई है और जहाँ जहाँ पर भी अतिक्रमण होगा उसे जिला प्रशासन के साथ मिलकर हटाया जाएगा।