हरिद्वार हर की पौड़ी पर ठंड और कोहरे का डबल असर

ब्रेकिंग न्यूज़ / हरिद्वार

हरिद्वार हर की पौड़ी पर ठंड और कोहरे का डबल असर, गंगा घाट धुंध की चादर में लिपटा।

सुबह तड़के से घना कोहरा छाने के चलते हर की पौड़ी पर विजिबिलिटी बेहद कम।

कोहरे और सर्द हवाओं से श्रद्धालुओं और तीर्थ यात्रियों को भारी परेशानी।

गंगा स्नान के दौरान घाटों पर अतिरिक्त सतर्कता, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी।

ठंड बढ़ने से घाटों पर अलाव और गर्म कपड़ों में लिपटे दिखे श्रद्धालु।

मौसम विभाग का अलर्ट, आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे के और तेज होने के संकेत।

हर की पौड़ी पर आस्था के साथ अब ठंड और कोहरे की भी कड़ी परीक्षा।