नशा तस्कर आए पुलिस की पकड़ में

नशा तस्कर आए पुलिस की पकड़ में,अभियुक्तों के कब्जे से 15 लाख से अधिक बाजार कीमत की स्मैक बरामद, आरोपी बरेली से हरिद्वार बेचने के लाए थे स्मैक की खेप हरिद्वार

मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सफल बनाकर जनपद को नशामुक्त करने एवं नशा तस्करी के गोरखधंधे में लिप्त समाज के दुश्मनों को सलाखों के पीछे भेजकर समाज को सकारात्मक संदेश देने के लिए हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा ऑफिसर्स को दिए गए ठोस निर्देशों पर पूरे जनपद में लगातार कार्यवाही जारी है। नशा तस्करों की आवाजाही टटोलने के लिए सक्रिय किए गए मुखबिरों की सूचना पर आज हरिद्वार जनपद के लक्सर पुलिस टीम ने अभियुक्त वाहिद और हसन को अकबरपुर उद तिराहे के पास से करीब 15 लाख रुपए बाजार कीमत की कुल 150.28 ग्राम स्मैक, इलैक्ट्रानिक तराजू, नगदी और मोटर साईकल के साथ दबोचा। अभियुक्त यह स्मैक बरेली से डिलीवर करने लक्सर हरिद्वार क्षेत्र में आये थे। डिलीवरी से पहले ही पुलिस टीम ने अभियुक्तों को धर दबोचा।