ANTF हरिद्वार व श्यामपुर पुलिस की सतर्कता से 100 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

ANTF हरिद्वार व श्यामपुर पुलिस की सतर्कता से 100 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

ए०एन०टी०एफ हरिद्वार की टीम व थाना श्यामपुर पुलिस की टीम ने संयुक्त रुप से लाहडपुर के जंगल में एक व्यक्ति उवैश अली पुत्र अनवर अली निवासी ग्राम गुगई थाना मीरगंज जिला बरेली उ0प्र0उम्र-19 वर्ष को वाहन संख्या UP14DS-8979 स्विफट कार मे स्मैक की तस्करी करते हुए 100 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। थाना श्यामपुर हरिद्वार में अभियुक्त के विरुद्ध 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।