अभी भी ईडी की कार्रवाई जारी -जानिए कहाँ

केमिकल कारोबारी के घर पर 2 दिनों से डाला हुआ ईडी ने डेरा, अभी भी ईडी कार्रवाई जारी

हरिद्वार

उत्तराखंड के हरिद्वार सहित कई अन्य लोकेशन में इनकम टैक्स विभाग की हुई बड़ी कार्रवाई।

सर्च ऑपरेशन के दौरान करीब ढाई करोड़ की नकदी को किया ईडी ने जब्त।

इनकम टैक्स विभाग के सूत्र के मुताबिक सर्च ऑपरेशन का है आज तीसरा दिन

सुरेश चंद गुप्ता और विकास गर्ग नाम के दो बड़े कारोबारियों के यहां चल रही है सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई।

इन कारोबारी की कंपनी का है करीब 1000 करोड़ रूपये का टर्न ओवर ।

कंपनी और कंपनी के निदेशकों पर लगा है टैक्स चोरी करने का आरोप।

कंपनी के निदेशक की पत्नी के नाम से अर्जित कई चल -अचल संपत्ति से जुड़े इनपुट्स और सबूतों को खंगाला जा रहा है।