कांगड़ी गांव में फिर से हाथी

हरिद्वार के कांगड़ी गांव में हाथी की धमक से ग्रामीणों में खौफ का माहौल है। देर रात को गांव में फिर से हाथी आ धमका। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हाथी को जंगल की तरफ खदेड़ा। चार दिनों से शाम होते ही हाथी जंगल से निकलकर कांगड़ी गांव में पहुंच रहे हैं, अब तक हाथी ग्रामीणों की दो बीघा खेत पर खड़ी धान की फसल को रौंदकर बर्बाद कर चुके हैं। सोमवार रात को करीब 11 बजे एक हाथ गांव में आ धमका। ग्रामीणों ने हो हल्ला मचाकर हाथी को जंगल की तरफ खदेड़ने का प्रयास किया, लेकिन हाथी गांव की गलियों में ही टहलता रहा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथी को जंगल की तरफ खदेड़ने के प्रयास शुरू किए। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद करीब 12 बजे हाथी को जंगल की तरफ खदेड़ने में सफलता मिली। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। स्थानीय निवासी खेमपाल सिंह ने बताया कि पिछले तीन-चार दिन से गांव में हाथी का मूवमेंट बना हुआ है। कभी तीन तो कभी दो हाथी गांव में पहुंच रहे हैं, खेतों में खड़ी फसल को भी हाथी नुकसान पहुंचा रहे हैं। हैं। गांव में हाथी के मूवमें मूवमेंट से ग्रामीणों डर का माहौल बना हुआ है। वन क्षेत्राधिकारी श्यामपुर पंकज ध्यानी ने बताया कि पिछले तीन दिनों से हाथी का मूवमेंट गांव की तरफ बना हुआ है। जिससे बचने के लिए ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए जागरूक किया गया है।