हरिद्वार में देर रात पुलिस और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़

हरिद्वार में देर रात पुलिस और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक आरोपी को गोली लगने से उसको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरा अभी फरार होने कामयाब रहा है। मुठभेड़ में पुलिस की गोली से मारा गया बदमाश 1 सितंबर को बालाजी ज्वेलर्स में हुई करोड़ो की डकैती में शामिल बताया गया है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में एक व्यक्ति जो घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया था इन्होंने उसे मृत घोषित किया गया है एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया था जिसको पकड़ने के लिए हम लोग लगातार कांबिंग कर रहे हैं यह जो व्यक्ति है यह ज्वालापुर डकैती हुई थी जिसमें पांच लोग सम्मिलित थे उसमें से यह एक है इसके ऊपर एक लाख का इनाम था अभी इसके नाम और एड्रेस के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है कल तक इसके बारे में भी आप लोगों को अपडेट कर देंगे। बाकी जो चार लोग पकड़े नहीं गये है जल्दी उनकी भी अरेस्टिंग कर ली जाएगी जिन ज्वेलर्स व्यापारी के यहां लूट की घटना को अंजाम दिया गया था उन्होंने भी इस आरोपी को आईडेंटिफाई कर लिया है।

श्री बालाजी ज्वेलर्स के मलिक ने बताया मैं पहले तो उत्तराखंड पुलिस का धन्यवाद करूंगा जिन्होंने मेरे को बहुत सपोर्ट दिया हर तरह की मदद दी हर तरह से मेरा साथ दिया मेने जब भी इनसे असिस्टेंट मांगी मुझे दी गई है और अभी तक की कार्रवाई में एक मुजरिम मुझे दिखाया गया है मैंने उसकी शिनाख्त भी करी है और मुझे कुछ सामान भी दिखाया गया है जिसको मैंने आईडेंटिफाई भी किया है मुझे पता है वह मेरा ही है और मैं बहुत संतुष्ट हूं इस कार्रवाई से, मैं उम्मीद करता हूं मेरे को बहुत जल्दी बाकी सामान की भी बरामदगी कर दी जाएगी।