देर रात लूट के बाद डॉक्टर की हत्या करने वाले बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़

दो बदमाशों के पैर में लगी गोली

हरिद्वार

डॉक्टर के साथ लूट करने के बाद हत्या करने वाले फरार चल रहे बदमाशों के साथ हरिद्वार पुलिस की हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में लगी गोली और एक बदमाश हुआ गिरफ्तार

हरिद्वार जनपद थाना बहादराबाद क्षेत्रांतर्गत हुई मुठभेड़ में मोटरसाइकिल सवार कलियर की ओर से कोर कॉलेज की ओर आ रहे थे बदमाश, पुलिस द्वारा चेकिंग के लिए रोकने पर पुलिस टीम पर बदमाशों द्वारा झौंका गया था फायर

हरिद्वार “बहादराबाद” पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में लगी गोली, एक हुआ मौके पर गिरफ्तार, घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

तीनों ही बदमाश दिनांक 31.01 25 को जनपद हरिद्वार के बहुचर्चित डॉक्टर गोपाल हत्याकांड से संबंधित हैं जिनसे मृतक डॉक्टर की मोटरसाइकिल 7 हजार रुपये एवं अन्य सामान भी बरामद हुआ है।
दो बदमाश मुदस्सर एवं समीर निवासीगण देवबंद उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, और पुलिस मुठभेड़ के दौरान इन दोनों को गोली लगी है जबकि तीसरा बदमाश अशरफ गाजियाबाद उत्तर प्रदेश को मौके से गिरफ्तार किया गया है।