हरिद्वार नगर निगम स्थित अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के ट्रेड यूनियन कार्यालय पर उत्तराखंड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी घटक संगठनों की मौजूदगी में पर्यावरण पर्यवेक्षक एकता परिषद का कर्मचारियों की भारी संख्या की मौजूदगी में विधिवत चुनाव संपन्न किया गया



चुनाव में अध्यक्ष पद पर श्री सलेक् चंद कार्यवहाक पद पर दीपक चावरिया व महामंत्री पद पर बलराम चौटाला, कोषाध्यक्ष अजय कुमार तथा अन्य पदों पर उपाअ दयछ पद अरुण कुमार बंटी उपाध्यक्ष,काकेराम उपाध्यक्ष, लवकेश चंचल उपाध्यक्ष मंत्री पद पर किशोर गौड़, राजेश खैरवाल, प्रमोद गोगलिया, संगठन मंत्री कुलदीप कांगड़ा, कपिल,प्रचार मंत्री दीपक तेश्वर, कुलदीप उर्फ सोनी, प्रदीप खैरवाल, संगठन में विशेष सदस्य गण श्री नानक चंद पीवाल, राजू खैरवाल, सदस्य, प्रवीण कुमार, मनोज छाछर, घनश्याम पीवाल, लोकेश प्रधान, धीरज, नरेंद्र उर्फ धर्मेंद्र, रविंद्र हरद्वारी, अजय बेनीवाल, जितेंद्र गौड़, संदीप प्रधान, नथू, राकेश, संरक्षक मंडल में श्री सुरेंद्र तेश्वर प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस उत्तराखंड, राजेंद्र श्रमिक प्रदेश महामंत्री,आत्माराम बेनीवाल प्रदेश कोषाध्यक्ष,मुकुल जोशीप्रवीण तेश्वर को बनाया गया, तदुपरांत होली मिलन का कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्य अथिति हमारी नवनिर्वाचित महापौर साहिबा उपस्थिति रही नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारी का मैंयर महोदया ने शुभकामना देते हुए फूल माला पहना कर स्वागत किया इसी क्रम में अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन (अराजनीतिक) शाखा हरिद्वार के अध्यक्ष संजय पीवाल जी कि अचानक मृत्यु होने से रिक्त हुए शाखा अध्यक्ष पद पर श्री नानक चंद पीवाल को प्रदेश अध्यक्ष के आदेश पर प्रदेश महामंत्री द्वारा मनोनीत किया गया,चुने गए सभी पदाधिकारी को महापौर साहिबा द्वारा फूल माला पहनकर स्वागत किया गया संयुक्त मोर्चा के मुख्य संयोजक सुरेंद्र तेश्वर,एवं संयोजक राजेंद्र श्रमिक,टांकार कौशल,स्वात सासी कर्मचारी महासंघ (बीऍमएस)के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण तेश्वर, सलेक चंद, के पदाधिकारी ने माननीया मैयर महोदिया से कर्मचारियों की लंबीत चली आ रही समस्याओं का निस्तारण करने की अपील भी की जिसमें मेयर मोह दिया ने कहा कि नगर निगम के समस्त कर्मचारी मेरे परिवार के व्यक्ति हैं किसी भी सूरत में कर्मचारियों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उसका मैं स्वयं संज्ञान लेते हुए निराकरण करने का प्रयास करूंगी इसके पश्चात होली मिलन का कार्यक्रम हुआ जिसमें मेयर साहिबा द्वारा सभी कर्मचारी एवं पदाधिकारी को पुष्प वर्षा कर होली की शुभकामनाएं दी,होली मिलन कार्यक्रम में उपस्थित कर्मियों को संबोधित करते हुए मोर्चे के मुख्य संयोजक सुरेन्द्र तेश्वर ने कहा कि शीघ्र ही कॉपरेटिव सोसायटी के गठन हो जाने की जानकारी भी दी जिसके चलते कर्मचारियों को बहुत कम खर्च पर लोन की सुविधा उपलब्ध कराए जाने व साथ साथ ऋण स्वीकृति पर इंश्योरेंस की सुविधा भी सोसायटी के माध्यम कराई जाएगी साथ ही कर्मचारियों को कटौती की सूची भी उपलब्ध कराई जाएगी। राजेन्द्र श्रमिक व आत्माराम बेनीवाल ने भी कहा कि कर्मचारियों की मांगों को शीघ्र कराने हेतु मेयर महोदया से अनुरोध किया होली मिलन कार्यक्रम का संचालन मोर्चे के संयोजक राजेन्द्र श्रमिक ने किया कार्यक्रम में आशा नौटियाल, गंगा सागर, प्रवीण कुमारबेगड़ा, मनोज छाछर,उमेश,प्रमोद, भारत, विकास,जुगनु कांगड़ा,अमित बहोत, अलोक, सुन्दर गोदयाल, सनी, राहुल, अतुल, संदीपगोयल,अरुण आदि कर्मचारी भारी संख्या में शामिल रहे,